तल्ख तेवर, तीखे वार और नपे-तुले शब्द...शॉर्ट स्पीच में राहुल कर गए बड़ी चोट

Rahul Gandhi Speech: चिर-परिचित अंदाज से राहुल गांधी आज कुछ अलग नजर आए। उनके वार पहले से ज्यादा तीखे और स्पष्ट थे। तेवर बिल्कुल तल्ख थे। कम शब्दों में राहुल ने मणिपुर हिंसा से लेकर भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों की तस्वीर पेश की। आज राहुल गांधी का आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर नजर आया।

संसद में राहुल गांधी

Rahul Gandhi Speech: लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद से पूरे देश की नजरें राहुल गांधी पर टिकी थीं। कब राहुल गांधी संसद के पटल पर भाषण देंगे? अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वे क्या-क्या बोलेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को कैसे घेरेंगे...यह हर कोई देखना और सुनना चाहता था। लिहाजा वह घड़ी आज आ ही गई। सदस्यता बहाली के बाद पहली बार राहुल गांधी ने आज यानी बुधवार को लोकसभा में अपना भाषण दिया।

अपने चिर-परिचित अंदाज से राहुल गांधी आज कुछ अलग नजर आए। उनके वार पहले से ज्यादा तीखे और स्पष्ट थे। तेवर बिल्कुल तल्ख थे। कम शब्दों में राहुल ने मणिपुर हिंसा से लेकर भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों की जो तस्वीर पेश की, उस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने खूब हो-हल्ला भी किया। हालांकि, उन्होंने कम शब्दों में ही सत्ता पक्ष पर गहरी चोट कर दी।

पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट

भारत जोड़ो यात्रा और तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद से राहुल गांधी पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। सदन के बाहर तो वे केंद्र सरकार पर जोरदार हमला कर ही रहे थे, लेकिन सदस्यता बहाली के बाद उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर नजर आया। आज संसद में भाषण देते समय भी उनकी बॉडी लैंग्वेज अलग थी। संसद में हो हल्ले के बीच उन्होंने जहां अपने भाषण की शुरुआत लोकसभा स्पीकर से माफी मांगने से शुरू की। राहुल गांधी ने कहा, पिछली बार मैंने अडाणी के ऊपर बोला था तो लोगों को कष्ट हुआ था, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं, लेकिन मैंने एक सच्चाई रखी थी। आपको अब डरने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। आप रिलैक्स रह सकते हैं। आज स्पीच का डायरेक्शन दूसरी ओर है।

End Of Feed