Rahul Gandhi Manipur: चुराचांदपुर कैंप पहुंचे राहुल गांधी, मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मिले, सुनी समस्याएं

Rahul Gandhi Manipur: मणिपुर में पिछले साल मई में मेइती और कुकी समुदायों के लोगों के बीच जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी

मुख्य बातें
  • राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर
  • असम के बाद मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी
  • हिंसा प्रभावित लोगों से की मुलाकात

Rahul Gandhi Manipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर के चुराचांदपुर कैंप पहुंचे और वहां हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पीड़ितों के परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उसे सरकार के सामने उठाने का भरोसा दिलाया।

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परिवारों की से की मुलाकात

राहुल गांधी ने जिब्रम और चुराचांदपुर जिलों में राहत शिविरों का दौरा कर मैतेई और कुकी-जोस के बीच जातीय हिंसा से विस्थापित लोगों से बातचीत की। हिंसा पिछले साल 3 मई को शुरू हुई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने पत्रकारों से कहा- "राहुल गांधी के दौरे का उद्देश्य लोगों को सहायता प्रदान करना और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करना है। उनका दौरा हालिया हिंसा से प्रभावित लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

End Of Feed