'1800 दिनों से सांसद हैं राहुल, पर एक बार भी नहीं उठाया Landslide का मुद्दा', तेजस्वी सूर्या ने आखिर यह क्यों बोला?
Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में आए कुदरती कहर ने अबतक 144 लोगों की जान लील ली और अभी मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि 191 लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच, संसद में लैंडस्लाइड के मुद्दे को लेकर जमकर हो-हल्ला सुनाई दिया और तेजस्वी सूर्या ने तो राहुल पर तीखा हमला भी बोला।

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या
- राहुल गांधी पर जमकर बरसे तेजस्वी सूर्या।
- तेजस्वी सूर्या ने पी थॉमस का किया जिक्र।
- वायनाड में अबतक 144 लोगों की हुई मौत।
Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं को लेकर संसद में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भूस्खलन को लेकर वायनाड सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 1800 दिनों से वायनाड से सांसद हैं और तब से लेकर आजतक उन्होंने भूस्खलन और बाढ़ का मुद्दा एक बार भी सदन में नहीं उठाया।
तेजस्वी सूर्या ने क्या कुछ कहा?
तेजस्वी सूर्या ने वायनाड भूस्खलन मुद्दे को लेकर जैसे ही राहुल गांधी का नाम लिया सदन में जमकर हो-हल्ला मचने लगा और लोकसभा अध्यक्ष तमाम सांसदों को शांत रहने की हिदायत देने लगे। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 2020 में केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से 4000 परिवारों को स्थानांतरित करने का सुझाव दिया था, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही वायनाड के सांसद ने आजतक इस मुद्दे को उठाया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी कराएंगे जातीय जनगणना! सड़क से लेकर संसद तक क्यों मचा संग्राम; 10 पॉइंट में समझें सारा विवाद
क्यों नहीं हटाया गया अतिक्रमण?
भाजपा सांसद ने कहा कि साल 2021 में केरल विधानसभा में वन मंत्री के राजू ने स्वीकार किया था कि वह अवैध अतिक्रमण को इस वजह से नहीं हटा पा रहे हैं, क्योंकि उनपर विभिन्न धार्मिक संगठनों का दबाव था। तेजस्वी सूर्या ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद पीटी थॉमस ने एक बार इस मुद्दे को उठाया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें दूसरी बार टिकट तक नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि वायनाड और वायनाड के वोटबैंक पॉलिटिक्स की वजह से अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। 1800 दिनों से राहुल गांधी वायनाड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने एक बार भी इस मुद्दे को सदन में नहीं उठाया और पीटी थॉमस, जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया, उसे पार्टी से ही निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें: वायनाड में कुदरत का कहर, अरब सागर में तापमान बढ़ने से हुई भारी बारिश और भूस्खलन
विनाशकारी भूस्खलन ने लील ली जान
वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 144 हो गई, जबकि 191 लोग अभी भी लापता हैं। बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

वडोदरा में दिखा रफ्तार का कहर, शख्स ने कार से कई वाहनों को उड़ाया, महिला की मौत

महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब के समय से भी बदतर, संजय राउत ने बोला महायुति सरकार पर हमला

होली पर बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक पर हमला, बंबर ठाकुर और उनका PSO गोली लगने से घायल, शहर में नाकाबंदी

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक से टकराई अमरावती एक्सप्रेस, जानिए किस तरह हुआ हादसा, लोको पायलट ने दिखाई समझदारी

Pak Train Hijack: भारत ने पाकिस्तान के आधारहीन आरोपों को किया खारिज, पाक को बताया आतंकवाद का केंद्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited