संसद की सुरक्षा में क्यों हुई चूक? राहुल गांधी ने बताया कारण, जानें ताजा अपडेट

Parliament Security Breach: राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में चूक पर कहा है कि 'ये घटना क्यों हुई, देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी की पॉलिसीज के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।'

संसद की सुरक्षा में चूक पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया।

Rahul Gandhi Reaction On Parliament Incident: संसद की सुरक्षा में 13 दिसंबर को सेंध लगाने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है और इस घटना का कारण बताया है कि आखिर सुरक्षा चूक की घटना क्यों हुई। राहुल गांधी ने इस घटना के पीछे की असल वजह महंगाई और बेरोजगारी बताई। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

राहुल गांधी ने बताई सुरक्षा चूक की वजह

संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे (इस घटना का) कारण बेरोजगारी और महंगाई है।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली: संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "यह गंभीर मामला है और इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हम सदन में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें लेकिन वे वहां नहीं आना चाहते और बयान नहीं देना चाहते, यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।"

End Of Feed