राहुल गांधी ने एक बार फिर आरक्षण की 50% लिमिट हटाने की बात कही, महाराष्ट्र के कोल्हापुर की सभा में किए तीखे सवाल

Rahul Gandhi on Reservation:महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपनी दूसरी सभा राहुल गांधी ने एक बार फिर आरक्षण की 50% limitation हटाने की बात कही है।

राहुल गांधी ने एक बार फिर आरक्षण की 50 लिमिट हटाने की बात कही

Rahul Gandhi on Reservation: राहुल गांधी का कोल्हापुर में बड़ा ऐलान हमारी सरकार आयी तो 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटा दी जाएगी और जातिगत जनगणना कराई जाएगी कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया जाएगा बोले हम सिर्फ बात नहीं करते, जो कहते हैं वो करते हैं, कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की घोषणा।

राहुल गांधी बोले कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा में आरक्षण का 50 % का बैरियर तोड़ देंगे, जातीय जनगणना कराएंगे, हम सिर्फ कास्ट सेंसेस की बात नहीं करते , किसकी कितने आबादी और कितना पकड़ हैं आर्थिक तौर पर सोशल इकोनॉमिक सर्वे भी कराएँगे हिंदुस्तान के आईएएस कहां कहां बैठे हैं और दलित पिछड़े कहां बैठे हैं इसका सर्वे कराएंगे इसको कोई शक्ति नहीं रोक सकती हैं पास होगा और कानून बनेगा पहले नरेंद्र मोदी कहते थे 400 पार उसके बाद हिंदुस्तान की जनता ने कहा कि इसको छुआ तो अच्छा नहीं होगा उसके बाद मोदी जी को संविधान को सर झुकाना पड़ा।

राहुल ने कहा संविधान की रक्षा के 2 तरीके हैं जातीय जनगणना और 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ना, जिसके हाथ मे स्किल है, काबिलियत है, अनुभव है। चाहे उन्हें नाई कहे, मोची कहे, वर्कर कहे। जिनके हाथ में हुनर है, उनके बारे में बात ही नही होती। अपने शिक्षा व्यवस्था में उनके बारे में नहीं पढ़ाया जाता। मैंने खुद स्कूल में दलितों के इतिहास के बारे में नहीं पढ़ा। और जो बचा-खुचा इतिहास है दलितों का और जिनके हाथ मे हुनर है, अपने शिक्षा व्यवस्था में उसे भी मिटाने की कोशिश की जा रही है।

End Of Feed