Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की ने खोली 'मोहब्बत की दुकान', बस में सवारी के लिए लेना होगा खास टिकट

Bharat Jodo Nyay Yatra: 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार शाम को नागालैंड पहुंच गई। रात्रि विश्राम गांव में ही किया।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 'मोहब्बत की दुकान' भी खोली गई है। दरअसल ये दुकान एक बस के रूप में है और इस पर सवारी करने और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के इच्छुक लोगों को एक विशेष टिकट लेना होगा। इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के दौरान की एक तस्वीर छपी होगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने टिकट के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें टी-शर्ट और ट्राउजर पहने राहुल गांधी चलती हुई मुद्रा में हैं और उनके हस्ताक्षर भी हैं।

मोहब्बत की दुकान बस से चल रहे राहुल

रमेश ने ट्विटर पर कहा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी जिस मोहब्बत की दुकान बस से चल रहे हैं, यह उस बस की टिकट है। पिछले 10 साल के अन्याय काल के खिलाफ न्याय की इस यात्रा में जो लोग राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं, उन्हें ऐसी टिकट देकर बस में बुलाया गया है।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब नगालैंड पहुंच गई है। 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार शाम को नागालैंड पहुंच गई। यहां राहुल गांधी और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग रात्रि विश्राम करेंगे।

End Of Feed