Congress Crisis: इधर राजस्थान में मचा है हंगामा उधर बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए राहुल गांधी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ है और जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त होगा। इस दौरान यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। तमिलनाडु से शुरू हुई ये यात्रा अब केरल पहुंच चुकी है।

बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस)

मुख्य बातें
  • इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं राहुल गांधी
  • केरल में चल रही है भारत जोड़ो यात्रा
  • उधर राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस में मची है घमासान

राजस्थान को लेकर भले ही कांग्रेस में हंगामा मचा हुआ है, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक राहुल गांधी इन हंगामाओं से दूर केरल में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए। राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। जो इस समय केरल में चल रही है।

संबंधित खबरें

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें राहुल गांधी बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा- "ये भविष्य ही तो संवारना है और इनके लिए हर मुश्किल से टकरा जाना है।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed