सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना होगी- CWC मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बोले राहुल गांधी, स्वीकारी गलती

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे। हम BJP पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे। अगर ये काम BJP नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें।

rahul gandhi (3)

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराएगी।

क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा-" कांग्रेस कार्यसम‍ित‍ि की बैठक में जात‍िगत जनगणना पर हमारी चर्चा हुई और सबने इसका समर्थन क‍िया। कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री भी अपने राज्‍यों में जात‍ि आधार‍ित गणना का काम कराएंगे।"

बीजेपी पर दबाव बनाएगी कांग्रेस

आगे राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे। हम BJP पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे। अगर ये काम BJP नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें। INDIA गठबंधन की बहुत सारी पार्टियां जाति आधारित गणना का समर्थन करेंगी। एक-दो पार्टियों की राय अलग हो सकती है, लेकिन अधिकतर पार्टियां इसका समर्थन करेंगी।

स्वीकारी गलती

आगे राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा। कांग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी। याद रखिए.. जब हम वादा करते हैं, तो उसे तोड़ते नहीं हैं। कास्ट सेंसस गरीबी से जुड़ा है। अमीर गरीब के बीच खाई बढ़ रही है। राहुल ने कहा- "इसमें मेरी भी गलती है कि हमने जो पहले नहीं किया, लेकिन अब हम करेंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited