सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना होगी- CWC मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बोले राहुल गांधी, स्वीकारी गलती

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे। हम BJP पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे। अगर ये काम BJP नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें।

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराएगी।

क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा-" कांग्रेस कार्यसम‍ित‍ि की बैठक में जात‍िगत जनगणना पर हमारी चर्चा हुई और सबने इसका समर्थन क‍िया। कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री भी अपने राज्‍यों में जात‍ि आधार‍ित गणना का काम कराएंगे।"

बीजेपी पर दबाव बनाएगी कांग्रेस

आगे राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे। हम BJP पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे। अगर ये काम BJP नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें। INDIA गठबंधन की बहुत सारी पार्टियां जाति आधारित गणना का समर्थन करेंगी। एक-दो पार्टियों की राय अलग हो सकती है, लेकिन अधिकतर पार्टियां इसका समर्थन करेंगी।

End Of Feed