संभल जाने के लिए राहुल गांधी ने किया अनुरोध, बोले- मुझे अपनी गाड़ी से ले चलिए, लेकिन मुझे जाने दीजिए

Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी आज संभल का दौरा करने वाले थे। वह बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने वाले थे। हालांकि, उनके काफिले को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया है, जिसके चलतो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है।

राहुल गांधी को पुलिस ने रोका।

Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल जा रहे कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया है। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन व सासंद प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी मौजूद हैं। राहुल-प्रियंका गांधी को रोके जाने से कार्यकर्ता नाराज हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं। उधर, पुलिस ने बड़ी मात्रा में बैरीकेट्स लगा रखे हैं, जिससे यूपी बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन गई है।

बता दें, राहुल गांधी आज संभल का दौरा करने वाले थे। वह बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने वाले थे। हालांकि, संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने राहुल गांधी के काफिले को भी संभल में प्रवेश करने से रोक रखा है। संभल डीएम ने मंगलवार को कई जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को रोकने का आग्रह किया था। इस बीच राहुल गांधी ने डीसीपी गाजियाबाद से संभल जाने के लिए अनुरोध किया। राहुल ने अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए। अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए। हाालंकि पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है।

गाड़ी से बाहर निकले राहुल-प्रियंका

खबर है कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी गाड़ी से बाहर निकल आए है। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, दोनों कांग्रेस नेता संभल जाने को लेकर अड़े हुए हैं। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है और लगातार राहुल- प्रियंका जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। बता दें, सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य नेताओं ने संभल जाने की कोशिश की थी। लेकिन, उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था।

End Of Feed