आज राहुल गांधी का रायबरेली दौरा, जिला प्रशासन के साथ करेंगे बैठक, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आ रहे हैं। इस दौरान वे जनता से मिलेंगे और उनका दुख दर्द सुनेंगे। साथ ही जिले के विकास कार्यों के बारे में भी जानेंगे।
राहुल गांधी (फोटो साभार - ट्विटर)
- दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं राहुल गांधी
- राहुल गांधी रायबरेली में जनता से करेंगे संवाद
- पार्टी कार्यकर्ताओं से भी होगी मुलाकात
Rahul Gandhi Raebareli Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आएंगे। वे आज सुबह फुरसतगंज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां से सीधे भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। राहुल गांधी रायबरेली की जनता के बीच भी जाएंगे और उनसे संवाद करेंगे। आज उनकी बैठक जिला प्रशासन के साथ भी होगी। जिसमें वे रायबरेली में चल रही परियोजनाओं और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे। जिला प्रशासन उनके कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है।
ये भी पढ़ें - हाथरस भगदड़: SIT ने 300 पन्नों की रिपोर्ट शासन को सौंपीं, सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का कहीं जिक्र नहीं
रायबरेली दौरे का पूरा कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद राहुल गांधी दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आ रहे हैं। यहां वे एक दिवसीय दौरे पर हैं। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी मंगलवार को सुबह 9:30 बजे फुरसतगंज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से होते हुए गेस्ट हाउस जाएंगे। जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ जिले के विकास कार्यों पर बातचीत करेंगे। राहुल गांधी गेस्ट हाउस में जनता से भी मिलेंगे। इसके अलावा वे किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं।
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी से हो सकती है मुलाकात
राहुल गांधी आज भुएमऊ गेस्ट हाउस में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति से भी मुलाकात कर सकते हैं। अंशुमान सिंह 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए थे। हाल ही में उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें - नोएडा: आत्महत्या की कोशिश कर रहे शख्स को बचाने के लिए सब-इंस्पेक्टर ने नाले में लगा दी छलांग
लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें दोनों सीटों से जीत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था। सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
वायु प्रदूषण: SC का दिल्ली सरकार और पुलिस को आदेश, 113 एंट्री प्वाइंट पर तुरंत करें चौकी स्थापित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited