लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले राहुल गांधी, कहा-'Emergency पर टिप्पणी राजनीति से प्रेरित'

Rahul Gandhi on Emergency:विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा आपातकाल के संबंध में की गई टिप्पणी पर अपनी आपत्ति व्यक्त की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी

मुख्य बातें

  1. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की
  2. उनके द्वारा सदन के भीतर आपातकाल का उल्लेख किए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई
  3. राहुल ने कहा-यह कदम राजनीतिक था और इससे बचा जा सकता
Rahul Gandhi meets Speaker: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को सदन के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और उनके द्वारा सदन के भीतर आपातकाल (Emergency) का उल्लेख किए जाने को लेकर यह कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई कि यह कदम राजनीतिक था और इससे बचा जा सकता था।कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद भवन में बैठक के बाद कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, जिस दौरान गांधी ने सदन में अध्यक्ष द्वारा आपातकाल का उल्लेख किए जाने का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता घोषित किया। उसके बाद राहुल गांधी गठबंधन के सहयोगी नेताओं के साथ अध्यक्ष से मिले।' यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी ने सदन में आपातकाल की निंदा करते हुए प्रस्ताव लाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की, वेणुगोपाल ने कहा, 'हमने संसद के कामकाज के बारे में कई चीजों पर चर्चा की। निश्चित तौर पर यह मुद्दा भी उठा।'
End Of Feed