Rahul Gandhi: लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद आज राहुल गांधी पहुँचे संसद, संजय राउत से भी हुई मुलाकात-Video

Rahul Gandhi Disqualification: लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद आज राहुल गांधी पहुँचे संसद, कांग्रेसी सांसदों के साथ की बैठक तो संजय राउत से भी महाराष्ट्र पर की बात

Rahul Gandhi reached Parliament

राहुल गांधी पहुँचे संसद

Disqualified MP Rahul Gandhi: लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद आज राहुल (Rahul Gandhi) पहली बार संसद पहुंचे हैं, राहुल गांधी सीपीपी कार्यालय में लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होंगे, बैठक में शामिल सांसदों ने बताया की राहुल ने सांसदों का हौसला बढ़ाया वही सांसदों ने राहुल से कर्नाटक जीत की भी बात कही।

शुक्रवार राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद से ही कांग्रेस सड़क से संसद तक विरोध कर रही है, राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह से लेकर देशभर में बड़े नेताओं की प्रेस वार्ता और दिल्ली में मशाल जुलूस के द्वारा कांग्रेस सड़क पर आंदोलन कर रही है वही राहुल की सदस्यता रद्द होने पर संसद में भी कांग्रेस को 19 विपक्षी पार्टियों का साथ मिला है।

संसद पहुँचे राहुल गांधी की संजय राउत से भी हुई मुलाक़ात

राहुल गांधी की सावरकर पर दिये बयान से नाराज़ शिवसेना उद्धव गुट को माना लिया गया है, सूत्रों का कहना है की राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्षी पार्टियो के समर्थन को देखते हुए पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर विपक्षी पार्टियो की बैठक में शरद पवार ने सोनिया गांधी से बात कर शिवसेना की नाराज़गी का कारण बताया, उन्होंने कहा की, पार्टी को बड़े मुद्दे पार साथ रहना चाहिए किसी पार्टी की विचारधारा को देखते हुए निजी टिप्पणी से बचना चाहिए।

जिसपर कांग्रेस ने भी हामी भरी, सूत्रों का दावा है की राहुल गांधी ने उसी बैठक में कहा कि- सभी पार्टियो, कांग्रेस को देश के संविधान को बचाने के लिए जो क़ुर्बानी देनी होगी उसके लिए तैयार रहना चाहिए मैं भी किसी क़ुर्बानी के लिए तैयार हूँ।

आज एक बार फिर संजय राउत से राहुल की मुलाक़ात हुई, सूत्रों ने कहा आज महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा हुई।

राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद रवनीत बिट्टू ने कहा, राहुल देश की लड़ाई लड़ रहे हैं

वही राहुल की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस की बैठक में लोकसभा सांसद भी विरोध में इस्तीफ़ा दे ये प्रस्ताव रखने वाले लोकसभा सांसद रवनीत बिट्टू ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा की, राहुल गांधी हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी सांसदी ले ली अब आवास भी ख़ाली करने के लिए कहा जा रहा है, वो आवास जहाँ राहुल ने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी में कपड़े और कुछ निजी सामान के अलावा कुछ नही रखा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited