चीन के नक्शे में अरुणाचल, अक्साई-चिन को राहुल ने बताया गंभीर मामला, PM से बयान की मांग की
Rahul Gandhi On China : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह लद्दाख में भारतीय भूभाग पर चीन के कब्जे के अपने दावे पर कायम हैं। राहुल ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई-चिन को चीन द्वारा अपने नए नक्शे में शामिल किए जाने को गंभीर मामला बताते हुए इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने के लिए कहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते राहुल गांधी।
Rahul Gandhi On China : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह लद्दाख में भारतीय भूभाग पर चीन के कब्जे के अपने दावे पर कायम हैं। राहुल ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई-चिन को चीन द्वारा अपने नए नक्शे में शामिल किए जाने को गंभीर मामला बताते हुए इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने के लिए कहा है। विपक्ष की दो दिनों की बैठक गुरुवार से मुंबई में शुरू हो रही है।
एयरपोर्ट पर राहुल ने मीडिया से की बात
दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि यह बात वह कई वर्षों से कहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अभी लद्दाख से लौटा हूं लेकिन पीएम का कहना है कि लद्दाख की एक इंच जमीन पर अतिक्रमण नहीं हुआ है...यह दावा पूरी तरह से झूठा है।' कांग्रेस नेता ने कहा कि लद्दाख के लोग जाते हैं कि चीन भारतीय हिस्से में दाखिल हुआ है।
चीन ने 28 अगस्त को जारी किया नक्शा
चीन ने साल 2023 के लिए उसने अपने देश का 'आधिकारिक नक्शा' जारी किया। इस नए मैप में अरुणाचल प्रदेश और अक्साइ-चिन को शामिल करते हुए उन्हें अपना हिस्सा बताया है। चीन की तरफ से यह नया नक्शा 28 अगस्त को जारी किया गया। अरुणाचल प्रदेश को चीन दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताया है।
जयशंकर ने कहा-मैप जारी करने का कोई मतलब नहीं
एक साक्षात्कार में विदेश मंत्री ने बीजिंग के बेतुके दावों को खारिज करते हुए कहा कि मानचित्र जारी करने का कोई मतलब नहीं है। जयशंकर की टिप्पणी चीन द्वारा सोमवार को अपने मानक मानचित्र का 2023 संस्करण जारी करने के बाद आई है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश राज्य और अक्साई चिन क्षेत्र को उसके क्षेत्र के हिस्से के रूप में दिखाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited