सड़क से संसद तक हम आपके साथ खड़े हैं- NEET पेपर लीक पर 24 लाख छात्रों से राहुल गांधी ने किया वादा

Rahul Gandhi NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में विपक्ष केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मुद्दे कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

rahul gandhi neet paper leak

राहुल गांधी ने नीट के छात्रों से की बातचीत

Rahul Gandhi NEET Paper Leak: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक 2024 पर एक बार फिर से केंद्र पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने नीट के छात्रों से बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने 24 लाख छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि वो इस लड़ाई में उनके साथ सड़क से संसद तक खड़े हैं।

राहुल गांधी ने छात्रों से बातचीत का वीडियो किया जारी

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो उन नीट के उन छात्रों से बात करते नजर आ रहे हैं, जो उनसे मिलने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा- "NEET देने वाले हजारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं। उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक INDIA आपके साथ है।"

क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वीडियो में कहा- मैं आज 24 लाख छात्रों से बात करना चाहता हूं, जिनको नीट पेपर लीक से नुकसान हुआ। सड़क से संसद तक हम आपके साथ खड़े हैं, 24 लाख छात्रों से कहना चाहता हूं आप अकेले नहीं हो।"

7 साल में 70 बार पेपर लीक- राहुल गांधी

7 मिनट के वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि मैं 24 लाख स्टूडेंट्स से बात करना चाहता हूं, जिनको नीट पेपर लीक से नुकसान हुआ है। सड़क से संसद तक हम आपके साथ खड़े हैं। 24 लाख स्टूडेंट्स से कहना चाहता हूं। आप अकेले नहीं हैं, पिछले 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है और 2 करोड़ युवाओं को पेपर लीक से नुकसान हुआ है। एक साथ हम लड़ाई लड़ेंगे और लड़ाई जीतेंगे।

छात्रों ने बताई समस्या

इस दौरान नीट स्टूडेंट्स ने राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बताई और साथ ही पेपर को रद्द कराकर फिर से आयोजित करने की मांग की। राहुल गांधी ने स्टूडेंट्स से पूछा कि हमें सरकार पर दबाव डालते हुए किन चीजों पर बोलना चाहिए। छात्रों ने उनसे दोबारा पेपर कराने की मांग की। इसके अलावा एनटीए पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited