सड़क से संसद तक हम आपके साथ खड़े हैं- NEET पेपर लीक पर 24 लाख छात्रों से राहुल गांधी ने किया वादा

Rahul Gandhi NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में विपक्ष केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मुद्दे कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

राहुल गांधी ने नीट के छात्रों से की बातचीत

Rahul Gandhi NEET Paper Leak: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक 2024 पर एक बार फिर से केंद्र पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने नीट के छात्रों से बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने 24 लाख छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि वो इस लड़ाई में उनके साथ सड़क से संसद तक खड़े हैं।

राहुल गांधी ने छात्रों से बातचीत का वीडियो किया जारी

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो उन नीट के उन छात्रों से बात करते नजर आ रहे हैं, जो उनसे मिलने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा- "NEET देने वाले हजारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं। उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक INDIA आपके साथ है।"
End Of Feed