दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में गरजे राहुल गांधी, बताया इसलिए इमेज की गई खराब
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम बीजेपी के विचारों से किस तरह अलग हैं। हमारा लक्ष्य भारत को एक सूत्र में जोड़ना है।
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra In Delhi) दिल्ली में है। दिल्ली में दाखिल होने के बाद राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि इनसे मोहब्बत मिली है जो देश को बांट रहा हूं। दिल्ली की सड़कों पर यात्रा धीरे धीरे बढ़ते हुए लालकिला पहुंची और राहुल गांधी ने अपना संबोधन देते हुए बीजेपी की नफरत वाली राजनीति पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ दक्षिण से उत्तर भारत के सफर में कई जानवरों का जिक्र करते हुए कहा कि हम नफरत की राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि हम नफरत की राजनीति में भरोसा नहीं करते हैं। आज की मौजूदा सरकार आजाज आवाज को दबा रही है। लेकिन हन नफरत का जवाब मोहब्बत से देने वाले लोग हैं। यही नहीं उन्होंने बताया कि कैसे उनकी छवि खराब करने की कोशिश शुरू की गई थी।
इसलिए मीडिया खिलाफ हो गई
दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मे कहा कि जब वो 2004 में राजनीति में आये, उनकी सरकार सत्ता में आई और मीडिया दिन भर मेरी तारीफ करता रहा। फिर मैं भट्टा परसौल (यूपी में) गया और किसानों की जमीन का मुद्दा उठाया और वे मेरे खिलाफ हो गए। इस समय देश में अंबानी और अडानी की सरकार चल रही है। बेरोजगारों को रोजगार की तलाश है, पढ़े लिखे युवा नौकरियों की बात करते हैं तो सरकार कहती है कि पकौड़ा तलो। उन्होंने कहा कि पीएम और बीजेपी ने उनकी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ लगा दिए।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जानवरों का जिक्र
'कोविड बहाना, खौफ में है बीजेपी'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी खौफ में है और कोविड का बहाना निकाल रही है. कहीं कोई कोविड नहीं है। किसी को कुछ नहीं हुआ। पीएम मोदी खुद मास्क नहीं पहनते हैं। यह सब लोगों में डर पैदा करने और इस यात्रा को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहती है।
'इसलिए भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा'
अभिनेता कमल हासन ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों हूं। मैं यहां एक भारतीय के तौर पर हूं। मेरे पिता कांग्रेसी थे। मेरी अलग-अलग विचारधाराएं थीं और मैंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू की लेकिन जब देश की बात आती है, तो सभी राजनीतिक दलों की लाइनें धुंधली हो जाती हैं। मैंने उस लाइन को धुंधला कर दिया और यहां आ गया ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited