Video : कोई गला भी काट दे तो भी RSS मुख्यालय नहीं जाऊंगा, राहुल गांधी का संघ पर तीखा हमला

Rahul Gandhi : अपने चचेरे भाई वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि उन्होंने एक समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को स्वीकार किया और वह इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते। होशियारपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 'वरुण ने एक समय संघ की विचारधारा स्वीकार की।'

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) पर तीखा हमला बोला। अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के अंतिम दौर में राहुल गांधी पंजाब में हैं। संघ पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि वह कभी भी आरएसएस के मुख्यालय नहीं जाएंगे, भले ही कोई उनका गला ही क्यों ना काट दे। उन्होंने कहा कि 'मैं आरएसएस के कार्यालय में कभी नहीं जा सकता, आपको मेरा गला काटना पड़ेगा तभी जा सकता हूं। मेरी विचारधारा गलत है। मैं उसको कभी स्वीकार नहीं कर सकता। सालों पहले उसने मुझसे कहा कि आरएसएस देश में बहुत अच्छा काम कर रही है। मैंने उनसे कहा-आप अपने परिवार के इतिहास को जानिये, अगर आप परिवार को जानते तो ये बात नहीं कहतीं। मुझे उनसे कोई नफरत नहीं है।'

वरुण की विचारधारा संघ वालीअपने चचेरे भाई वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि उन्होंने एक समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को स्वीकार किया और वह इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते। होशियारपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 'वरुण ने एक समय संघ की विचारधारा स्वीकार की। हो सकता है कि वह आज भी उसकी विचारधारा को मानते हों। मैं इस चीज को स्वीकार नहीं कर सकता।' कांग्रेस नेता ने कहा कि वरुण की विचारधारा उनकी पार्टी की सोच से मेल नहीं खाती। राहुल ने कहा कि उनके परिवार की एक विचारधारा है जबकि वरुण ने अलग तरह की विचारधारा को अपनाया।

End Of Feed