BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- सत्ता में आए तो संस्थाओं को RSS से मुक्त करेंगे, स्वतंत्रता रखेंगे बरकरार

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है। हमारे यहां तानाशाही नहीं चलती। चुनाव हुआ और नया अध्यक्ष चुना गया। यह हमारा डीएनए है कि हम तानाशाही नहीं चलाते। हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।’

Rahul Gandhi Bharat Jodi Yatra

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ‘संस्थाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)’ से मुक्त कराया जाएगा और उनकी स्वतंत्रता बरकरार रखी जाएगी। राहुल गांधी ने ओबीसी (OBC) जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक होना और तानाशाही नहीं चलाना ‘कांग्रेस का डीएनए’ है, लेकिन दूसरे दलों से कब पूछा जाएगा कि वे अपने यहां चुनाव क्यों नहीं कराते।

आरएसएस पर हमला

राहुल गांधी ने कहा, 'विभिन्न संस्थानों पर प्रणालीगत हमले हुए हैं। न्यायपालिका, नौकरशाही और मीडिया पर हमले हो रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये संस्थान आरएसएस की पकड़ से मुक्त हों और इन संस्थानों में स्वतंत्रता बनी रहे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि माहौल निष्पक्ष रहे और धन सिर्फ दो-तीन लोगों के हाथ में नहीं रहे।' राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और तेलंगाना में टीआरएस सरकार सांठगांठ वाली राजनीति कर रहे हैं।

टीआरएस पर भी निशाना

राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। यह हमारे डीएनए में है कि हम तानाशाही नहीं चलाते। हाल ही में हमारी पार्टी के अध्यक्ष को लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया था। मैं सोच रहा हूं कि आरएसएस, बीजेपी, टीआरएस और अन्य राजनीतिक दल कब चुनाव कराएंगे। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और कांग्रेस के बीच किसी भी संबंध का कोई सवाल ही नहीं है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री का मानना है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं। उनका यह सोचने के लिए स्वागत है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited