'मुझे और खरगे को संसद में जाने से रोक रहे थे BJP सांसद', धक्का-मुक्की की घटना पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, Video

Rahul Gandhi Jostling: राहुल ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।’अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना।

Rahul Gandhi Jostling: बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के सांसद गुरुवार को एक बार फिर संसद में आमने-सामने आ गए। दोनों पक्ष अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे पर हमले कर ही रहे थे कि संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना हो गई। भाजपा सांसद प्रताप सांरगी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। यह सांसद उनके ऊपर गिरा फिर वह नीचे गिर पड़े और उन्हें चोट लगी। वहीं, इस घटना पर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि 'यह घटना हुई है। भाजपा के सांसद उन्हें संसद में जाने से रोक रहे थे और धमका रहे थे।'

घटना पर राहुल गांधी की सफाई

वहीं, राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, 'इस घटना का वीडियो शायद आपके कैमरे में होगा। मैं गेट से अंदर संसद में जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मुझे धक्का दिया और धमकाया। इसके बाद यह घटना हुई। हां, धक्का-मुक्की की घटना हुई है। मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया जा रहा था लेकिन हम इससे परेशान नहीं हुए। भाजपा के सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। मुख्य बात यह है कि ये संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी का अपमान कर रहे हैं। संसद के भीतर जाना हमारा अधिकार है।'

इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता-राहुल

राहुल ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की हुई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।’अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिसके कारण उसके सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई।

End Of Feed