होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

छह महीने से नहीं मिला वेतन, डीटीसी कर्मचारियों ने राहुल गांधी के सामने बयां किया अपना दर्द; देखें VIDEO

Delhi News: राहुल गांधी ने दिल्ली परिवहन सेवा (डीटीसी) कर्मचारियों से संवाद का वीडियो साझा किया। इस दौरान उन्होंने इन कर्मचारियों के साथ साथ हो रहे 'अन्याय' को रेखांकित किया। इस वीडियो में ये बात सामने आई कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार तैनात होमगार्ड छह महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं।

Rahul Gandhi DTC EmployeesRahul Gandhi DTC EmployeesRahul Gandhi DTC Employees

DTC बस में कंडक्टर के साथ राहुल गांधी।

Rahul Gandhi conversation with DTC Employees: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को डीटीसी कर्मचारियों की समस्याओं को रेखांकित किया और कहा कि जो लोग प्रतिदिन लाखों यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाते हैं, उन्हें बदले में केवल ‘अन्याय’ का सामना करना पड़ता है। दिल्ली परिवहन सेवा (डीटीसी) के कर्मचारियों के साथ पिछले सप्ताह हुई बातचीत और बस में सफर का वीडियो साझा करते हुए गांधी ने कहा कि डीटीसी कर्मचारी सरकार से पूछ रहे हैं कि यदि वे स्थायी नागरिक हैं तो उनकी नौकरियां अस्थायी क्यों हैं।

राहुल गांधी ने डीटीसी कर्मचारियों से किया संवाद

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक सुखद बस यात्रा के अनुभव के साथ डीटीसी कर्मचारियों से संवाद कर उनकी दिनचर्या और समस्याओं की जानकारी ली।' उन्होंने कहा, 'न सामाजिक सुरक्षा, न स्थिर आय और न ही स्थाई नौकरी...। ठेके पर मजदूरी ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी के काम को मजबूरी के मुकाम पर पहुंचा दिया है।'

छह महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं होमगार्ड

राहुल गांधी ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टरों को अनिश्चितता के अंधेरे में जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार तैनात होमगार्ड छह महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उपेक्षा से त्रस्त होकर देश भर के सरकारी कर्मचारियों की तरह डीटीसी कर्मचारी भी लगातार निजीकरण के डर के साए में जी रहे हैं।

End Of Feed