राज्याभिषेक पूरा हुआ...पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई पर बिफरे राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर BJP पर बोला हल्ला

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया।

पहलवानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मुख्य बातें
  • कई दिनों से पहलवान कर रहे थे दिल्ली में प्रदर्शन
  • बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहा था प्रदर्शन
  • आज पुलिस की कार्रवाई के बाद खत्म हो सकता है प्रदर्शन
दिल्ली में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद विपक्ष के नेता सीधे पीएम मोदी पर हमला बोलने लगे हैं। बृजभूषण शरण सिंह भाजपा से सांसद हैं और प्रदर्शन रहे कई नामी पहलवानों ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को इन पहलवानों ने महिला पंचायत का आयोजन किया था। पहलवानों ने नए संसद भवन के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, जिसके बाद आज निर्धारित समय पर जब वो निकले तो पुलिस से सामना हुआ और फिर बैरिकेड तोड़कर पहलवान जब आगे बढ़ना चाहे तो पुलिस ने कार्रवाई कर दी। इस कार्रवाई के दौरान पहलवानों को चोट भी आई है, उनके सड़क पर गिरे होने का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधे हमला बोल दिया है।

क्या कहा राहुल गांधी ने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस कार्रवाई के वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन से जोड़ दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- "राज्याभिषेक पूरा हुआ - 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!"
End Of Feed