'स्टॉक मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला', राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप; पूछे ये 3 सवाल
Congress on Stock Market: राहुल गांधी ने कहा है कि पहली बार हमने नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और फाइनेंस मिनिस्टर ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी की। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं दो लोगों की बात कर रहा हूं। PM और गृहमंत्री ने गलत इनफार्मेशन क्यों दी?
PM मोदी पर क्यों भड़के राहुल गांधी?
Rahul Gandhi Slams PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद सियासी सरगर्मी और तेज हो चुकी है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसे पीएम मोदी और भाजपा की नैतिक हार बता रहा है। इस बीच राहुल गांधी ने टाइम्स नाउ नवभारत के सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने स्टॉक मार्केट को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर गंभीर आरोप लगाया और पूछा कि पीएम ने गलत जानकारी क्यों साझा की?
पीएम मोदी और शाह पर राहुल का आरोप
राहुल गांधी ने कहा है कि पहली बार हमने नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और फाइनेंस मिनिस्टर ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी की। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं दो लोगों की बात कर रहा हूं। PM और गृहमंत्री ने गलत इनफार्मेशन क्यों दी? जिनका पैसा डूबा है हम उनको कहना चाहते हैं कि ऐसा PM के बयान से हुआ, जिसकी जांच होनी चाहिए।
'स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि ये सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि 3 जून को स्टॉक मार्केट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया, फिर 4 जून को खटाक से स्टॉक मार्केट क्रेश होता है। हिंदुस्तान की स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का ये सबसे बड़ा स्कैम है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने गंभीर सवाल भी पूछे।
पहला सवाल: आखिर क्यों पीएम और HM ने इन्वेस्टमेंट एडवाइस दी?
दूसरा सवाल: आखिर क्यों पीएम और HM ने एक ही मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया और उसी में स्टॉक बोला?
तीसरा सवाल: फॉरेन इन्वेस्टर्स और एक्जिट पोल के बीच आखिर क्या खेला है?
जेपीसी गठित करके जांच कराने की मांग
राहुल ने ये दावा किया कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री (PM) ने कहा कि स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने वाली है, गृह मंत्री (HM) और वित्त मंत्री (FM) ने भी यही कहा है, ये क्रोनोलोजी है। राहुल ने कहा कि हमारी मांग है कि इस पर एक जेपीसी गठित करके जांच की जाए।
किस लोकसभा सीट को चुनेंगे राहुल गांधी?
लगातार दूसरी बार राहुल गांधी की जीत सुनिश्चित करने वाली वायनाड लोकसभा सीट के तहत इस आदिवासी जिले और मुस्लिम बहुल मलप्पुरम के तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र के साथ ही कोझीकोड जिले का एक क्षेत्र है जहां ईसाइयों की तादाद अच्छी-खासी है। राहुल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की एनी राजा को 3.64 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता के रायबरेली से भी जीत दर्ज करने के बाद अब सवाल खड़ा हो गया है कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र को चुनेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अभी उन्होंने यह फैसला नहीं लिया है कि वह लोकसभा में किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited