2024 में भाजपा का जीतना असंभव...; 'INDIA' की बैठक में राहुल गांधी ने किए ये 5 बड़े दावे
Rahul Gandhi In INDIA Meeting: राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए ये दावा किया है कि 'इंडिया' के घटक 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में भाजपा का जीतना असंभव है। राहुल ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी बताया। वहीं लालू यादव ने बोला कि विपक्षी दल एकजुट नहीं थे, इसका फायदा नरेंद्र मोदी ने उठाया।
राहुल गांधी ने INDIA की बैठक से जुड़ी दो मुख्य बातें बताई।
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये दावा किया है कि आगामी चुनाव में भाजपा का जीतना असंभव है। उन्होंने बोला कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल घटक दल देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर वे एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत असंभव हो जाएगी। आपको राहुल गांधी के 5 बड़े दावे के बारे में बताते हैं।
1). राहुल ने बताई INDIA की बैठक से जुड़ी दो मुख्य बातें
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'दो प्रमुख बातें हैं। पहली यह कि एक समन्वय समिति और इस समन्वय समिति के अंतर्गत समितियां होंगी। दूसरी बात यह है कि हम सीट-बंटवारे पर सभी चर्चाओं और निर्णयों में तेजी लाएंगे और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करेंगे।'
2). भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव- राहुल गांधी
उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में कहा, 'यह स्टेज 60 प्रतिशत भारतीय जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है। अगर इस मंच पर सभी पार्टियां एकजुट हो गईं तो भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव हो जाएगा'
3). नेताओं के बीच तालमेल बनाने का किया दावा
राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन भाजपा को हरा देगा। इस गठबंधन में असली काम इस गठबंधन के नेताओं के बीच बनने वाले रिश्ते हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन बैठकों ने सभी नेताओं के बीच तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने में जबरदस्त काम किया है कि हम सभी एक साथ मिलकर काम करें।' उनके अनुसार, 'मैं देख सकता हूं कि जिस तरह से हम चीजों को देख रहे हैं उसमें सभी नेताओं के बीच लचीलापन है।'
4). भाजपा और भ्रष्टाचार के बीच गठजोड़ है- राहुल
राहुल गांधी ने अडानी से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक विशेष कारोबारी के बीच सांठगांठ सबके सामने है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री और भाजपा का भ्रष्टाचार के साथ गठजोड़ है। यही पहली चीज है जिसे ‘इंडिया’ गठबंधन लोगों के सामने उजागर और साबित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का विचार गरीबों से पैसा निकालकर कुछ सीमित लोगों तक पहुंचाना है।'
5). लद्दाख दौरे को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा कि यह गठबंधन जो विचार पेश करने जा रहा है वह एक बार फिर गरीबों को इस देश की प्रगति में शामिल करेगा। उन्होंने अपने हालिया लद्दाख दौरे का उल्लेख करते हुए कहा, 'मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया। मैं पैंगोंग झील पर गया, जहां उसके ठीक सामने चीनी हैं। लद्दाख के लोगों के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई। शायद लद्दाख के बाहर के किसी भी नेता ने लद्दाख के लोगों के साथ यह सबसे विस्तृत चर्चा की है।' कांग्रेस नेता ने दावा किया, 'वहां पर लोगों ने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि प्रधानमंत्री इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं कि चीन ने भारतीय जमीन नहीं ली है। लद्दाख का एक-एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोगों को, लद्दाख के लोगों को भारत सरकार ने धोखा दिया है।' उन्होंने कहा कि लद्दाख में जो हुआ है वह बेहद शर्मनाक है।
लालू यादव ने अपने अंदाज में पीएम मोदी को कोसा
लालू प्रसाद यादव ने 'इंडिया' की बैठक में प्रधानमंत्री को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एकजुट नहीं थे, इसका फायदा नरेंद्र मोदी ने उठाया। लालू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अल्पसंख्यक देश में खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं, महंगाई चरम पर है।
बैठक में क्या बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गठबंधन कुछ दलों का नहीं है, बल्कि 140 करोड़ जनता का गठबंधन है। केजरीवाल ने अडानी समूह से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि पूरी केंद्र सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है, यह सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है।
एम.के. स्टालिन ने बताया क्या है INDIA का इरादा
द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साझेदारों से तुरंत एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार करने का आग्रह किया और कहा कि यह गठबंधन का चेहरा होगा। मुंबई में विपक्ष की बैठक को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि तुरंत एक समन्वय समिति गठित की जानी चाहिए और एक सीएमपी तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह (सीएमपी) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का चेहरा होगा। भाजपा सरकार ने देश को कई तरीकों से बर्बाद कर दिया है। इसे (सीएमपी) लोगों के सामने एक खाका पेश करना चाहिए जिसमें यह बताया जाए कि बदलाव करने के लिए हमारा इरादा क्या है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र; कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited