2024 में भाजपा का जीतना असंभव...; 'INDIA' की बैठक में राहुल गांधी ने किए ये 5 बड़े दावे

Rahul Gandhi In INDIA Meeting: राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए ये दावा किया है कि 'इंडिया' के घटक 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में भाजपा का जीतना असंभव है। राहुल ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी बताया। वहीं लालू यादव ने बोला कि विपक्षी दल एकजुट नहीं थे, इसका फायदा नरेंद्र मोदी ने उठाया।

राहुल गांधी ने INDIA की बैठक से जुड़ी दो मुख्य बातें बताई

Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये दावा किया है कि आगामी चुनाव में भाजपा का जीतना असंभव है। उन्होंने बोला कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल घटक दल देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर वे एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत असंभव हो जाएगी। आपको राहुल गांधी के 5 बड़े दावे के बारे में बताते हैं।

1). राहुल ने बताई INDIA की बैठक से जुड़ी दो मुख्य बातें

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'दो प्रमुख बातें हैं। पहली यह कि एक समन्वय समिति और इस समन्वय समिति के अंतर्गत समितियां होंगी। दूसरी बात यह है कि हम सीट-बंटवारे पर सभी चर्चाओं और निर्णयों में तेजी लाएंगे और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करेंगे।'

2). भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव- राहुल गांधी

उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में कहा, 'यह स्टेज 60 प्रतिशत भारतीय जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है। अगर इस मंच पर सभी पार्टियां एकजुट हो गईं तो भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव हो जाएगा'

End Of Feed