संसद में मोदी सरकार पर बरसे राहुल, कहा- आपने मणिपुर में की भारत माता की हत्या, आप देशद्रोही हो

Rahul Gandhi Speech, Bhashan Today in Parliament in Hindi: सांसदी बहाल होने के बाद आज राहुल गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था। क्या-क्या कहा राहुल ने पढ़ें-

Rahul Gandhi in Parliament

Rahul Gandhi in Parliament

Rahul Gandhi Speech: सांसदी बहाल होने के बाद आज राहुल गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था। उन्होंने अपना भाषण अपनी भारत जोड़ों यात्रा के अनुभवों पर दिया। इसके बाद उन्होंने मणिपुर के हालात बयान करते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया।
राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, आप देशद्रोही हो। आप भारत माता के रखवाले नहीं हत्यारे हो। आपने मणिपुर में मेरी मां की हत्या की। आप पूरे देश में भारत माता की हत्या कर रहे हो।

राहुल बोले, आज घबराने की जरूरत नहीं

आज घबराने की जरूरत नहीं, मैं अडानी पर नहीं बोलने जा रहा हूं। आज मेरा भाषण दूसरी दिशा में जा रहा है, आज एक-एक कर गोले मारूंगा।जो शब्द दिल से निकलते हैं वो दिल तक जाते हैं। आज मैं दिमाग से नहीं दूल से बोलूंगा। मैंने 10 साल तक रोज गालियां खायी हैं। मैं मोदी जी की जेल में जाने को तैयार हूं।

भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र

जो मेरे दिल में बोलने का डिजायर था वह बंद हो गया और एक सन्नाटा सा छा गया। भीड़ की आवाज थी भारत जोड़ो, भारत जोड़ो, भारत जोड़ो, जो मेरे से बात करता उसकी आवाज मैं सुनता गया। हर राज सुबह छह बजे से रात सात, आठ बजे तक सबकी आवाज सुनता गया। ये चलता गया, मैं बात सुनता गया। और फिर मेरे पास एक किसान आया और किसान ने हाथ में रुई पकड़ी हुई थी उसने मुझे कहा, राहुल जी यही बचा है मेरे खेत का। और कुछ बचा नहीं है। मैंने उससे पूछा भईया आपको बीमा का पैसा मिला, किसान ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा- नहीं, मुझे पैसा नहीं मिला, हिंदुस्तान के बड़े उद्योगपतियों ने वह मुझसे छीन लिया। उसकी भूख मुझे समझ आई और उसके बाद यात्रा बिल्कुल बदल गई। मुझे भीड़ की आवाज नहीं सुनाई देती थी, मुझे सिर्फ उसकी आवाज सुनाई देती थी, जो मुझसे बात करता था। उसका दर्द, उसकी चोट मेरा दर्द बन गया।

ये देश सिर्फ एक आवाज है

लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई कहता है कि ये अलग-अलग भाषाए हैं, कोई कहता है कि ये मिट्टी है, ये सोना है-चांदी है। लेकिन ये देश सिर्फ एक आवाज है। देश के लोगों की आवाज है। और हमें अगर इस आवाज को सुनना है तो हमारे जो सपने हैं उन्हें पूरा करना होगा। जब हम अपने सपनों को परे करते हैं तो हमें हिंदुस्तान की आवाज सुनाई देती है। भारत एक आवाज है। भारत इस देश के सब लोगों की आवाज है। अगर हम उस आवाज को सुनना चाहते हैं तो हमें अहंकार और नफरत को हटाना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए

कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया, हमारे प्रधानमंत्री नहीं गए। क्योंकि प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर देश नहीं है। मणिपुर आज नहीं बचा, आपने मणिपुर को तोड़ दिया है, दो भागों में बांट दिया है। मणिपुर में रिलीफ कैंप में मैनें महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की, जो हमारे प्रधानमंत्री ने आज तक नहीं किया। एक महिला से मैंने पूछा बहन आपके साथ क्या हुआ? महिला कहती है, मेरा छोटा सा बेटा एक ही बच्चा था मेरा। मेरे आंखों के सामने उसको गोली मारी है। मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही। मुझे डर लगा, मैंने अपना घर छोड़ दिया। जो भी मेरे पास था मैंने छोड़ दिया। मैंने कहा, कुछ तो लाई होगी...बोली, मेरे पास सिर्फ मेरे कपड़े हैं। फिर उसने एक फोटो दिखाई कहा, यही मेरे पास बची है। मुझे डर लगा, मैंने अपना घर छोड़ दिया। जो भी मेरे पास था मैंने छोड़ दिया। मैंने कहा, कुछ तो लाई होगी... बोली मेरे पास सिर्फ मेरे कपड़े हैं। फिर उसने एक फोटो दिखाई कहा, यही मेरे पास बची है। दूसरे कैंप मे महिला मेरे सामने आती है, मैं पूछता हूं कि क्या हुआ तुम्हारे साथ? जैसे ही मैंने यह सवाल पूछा तुम्हारे साथ क्या हुआ, वैसे ही वह कांपने लगी और वह बेहोश हो गई मेरे सामने।

मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई

मैंने आपको सिर्फ दो उदाहरण दिए हैं। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, आप देशद्रोही हो। आप भारत माता के रखवाले नहीं हत्यारे हो। आपने मणिपुर में मेरी मां की हत्या की। लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था। आप पूरे देश में भारत माता की हत्या कर रहे हो।

आपने मेरी मां की हत्या की है

मेरी एक मां संसद में बैठी है, दूसरी मां को अपने मणिपुर में मार दिया है। हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है। अगर नरेंद्र मोदी मणिपुर की लोगों की बात नहीं सुनते तो वह सिर्फ दो लोगों की बात करते हैं। जैसे रावण सिर्फ मेघनाथ और कुंभकरण की सुनता था, वैसे नरेंद्र मोदी सिर्फ अमित शाह और अडानी की सुनते हैं। लंका को हनुमान ने नहीं, लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था। राम ने रावण को नहीं मारा था, रावण के अहंकार ने उसे मारा था। आप पूरे देश में कैरोसीन फेंक रहे हो, चिंगारी लगा रहे हो। अब आप हरियाणा को जला रहे हो।

संसद में हंगामा और नारेबाजी

राहुल के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से लगातार शोर-शराबा और हंगामा होता रहा। दरअसल, राहुल की हत्या वाली टिप्पणी पर सत्तापक्ष के सांसद हंगामा करते रहे। स्पीकर ओम बिरला सांसदों को समझाते रहे लेकिन इसका दोनों पक्षों पर कोई असर नहीं हुआ। कुछ सांसद वेल तक आकर नारे भी लगाने लगे। राहुल अपना भाषण देते रहे और उन्होंने कहा कि आपने (सरकार) मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, आप देशद्रोही हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited