कांग्रेस इनके लिए क्या कर रही है- राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों से बातचीत के बीच में राहुल गांधी ने अपने ही नेताओं से पूछ लिया सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

25 मई को राजकोट के टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में बड़े अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।

राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों से राहुल गांधी ने की बात

नीट पेपर लीक के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब राजकोट अग्निकांड का मुद्दा भी संसद में उठाने की तैयारी है। राहुल गांधी ने शनिवार को राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के पीड़ितों के परिवारों से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो इस मुद्दे के संसद में उठाएंगे। इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने अपने ही नेताओं को जवाब तलब भी कर लिया।

जब राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से ही पूछ लिया सवाल

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें राहुल गांधी पीड़ितों के परिवारों से बात करते दिख रहे हैं। राहुल गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ये पीड़ित परिवार जुड़े थे, साथ ही गुजरात कांग्रेस के नेता भी इस मीटिंग में मौजूद थे। 2 मिनट 38 सेकंड के इस वीडियो में पीड़ित परिजनों ने राहुल गांधी को अपना दुख बयां किया। इसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं से पूछा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के लिए क्या कर रही है।
End Of Feed