सांसदी जाने के बाद आज पहली बार वायनाड में होंगे राहुल, रैली, रोड-शो से दिखाएंगे अपनी ताकत

Rahul Gandhi News: राहुल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कहा है कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे। दरअसल, राहुल ने हाल के वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा था कि अडानी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है।

वायनाड में रोड शो करेंगे राहुल गांधी।

Rahul Gandhi Wayanad rally : मानहानि मामले में सांसद के रूप में अयोग्य करार दे दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को वायनाड में रैली करेंगे। वायनाड से ही वह चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। सांसदी जाने के बाद राहुल पहली बार वायनाड पहुंच रहे हैं। यहां रैली के जरिए वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को संदेश देंगे। बताया गया कि कांग्रेस नेता कलपेट्टा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड-शो निकालेंगे।

संबंधित खबरें

2019 में दिया था 'मोदी सरनेम' वाला बयान

संबंधित खबरें

बता दें कि 2019 के 'मोदी सरनेम' से जुड़े मानहानि के मामले में सूरत के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई। दो साल की सजा होने पर लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी। कोर्ट के इस फैसले को राहुल ने सूरत की जिला अदालत में चुनौती दी। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में कांग्रेस नेता ने कहा था कि 'जितने भी भ्रष्टाचारी हैं उनके नाम के पीछे मोदी क्यों लगा हुआ है?'

संबंधित खबरें
End Of Feed