न्याय का पांच सूत्री खाका पेश करेंगे राहुल, कहा- ये पांच स्तंभ देश को देंगे ताकत
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी 'न्याय की लड़ाई' के पांच स्तंभ हैं: युवा न्याय, सहभागी न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय और श्रम न्याय। पांच न्याय मुट्ठी बनकर देश की ताकत बनेंगे।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा
Rahul Gandhi Nyaya Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पीछे का विचार लोगों को न्याय दिलाना है और पार्टी 'न्याय' का पांच सूत्री खाका पेश करेगी जिससे देश को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पांच स्तंभों पर आधारित होगा जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के लिए न्याय और समान भागीदारी हासिल करना शामिल है। राहुल गांधी ने कहा, न्याय के पांच स्तंभ जो देश को ताकत देंगे, वे हैं युवा न्याय, सहभागी न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय। इसलिए हम अगले डेढ़ महीने में आपके सामने इन स्तंभों के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
'न्याय की लड़ाई' के पांच स्तंभ
बाद में एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा, हमारी 'न्याय की लड़ाई' के पांच स्तंभ हैं: युवा न्याय, सहभागी न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय और श्रम न्याय। पांच न्याय मुट्ठी बनकर देश की ताकत बनेंगे और हमारी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इसी वैकल्पिक दृष्टि को देश के सामने रखने का एक माध्यम है। राहुल ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि पार्टी यहां ब्लूप्रिंट जारी नहीं करने जा रही लेकिन उसके पास न्याय की पांच अवधारणाएं हैं और प्रत्येक अवधारणा के पीछे एक प्रस्ताव, एक विचार और एक कार्यक्रम होगा।
राहुल, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: हिमंत
असम पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी। हिंसा की कथित घटनाएं उस समय हुईं, जब पार्टी समर्थकों और नेताओं ने गुवाहाटी में प्रवेश करने की कोशिश में अवरोधक तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प की। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बोरा ने बताया कि इस झड़प में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इन धाराओं में मामला दर्ज
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस सदस्यों द्वारा हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमले के अनियंत्रित कृत्यों के संदर्भ में आज राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) 143/147/188/283/353/332/333/427, पीडीपीपी (लोक संपत्ति नुकसान निवारण) अधिनियम की धारा तीन के साथ पढ़ा जाए, के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले सीएम ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को अवरोधक तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।
राहुल बोले, सीएम के दिल में डर है
जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, वे आपराधिक साजिश, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, दंगा करने, लोकसेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग करने या हमला करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य अपराधों से संबंधित हैं। राहुल गांधी ने कहा कि शर्मा द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाना इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री के दिल में डर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार, झारखंड और दिल्ली में NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, कई स्थानों पर की छापेमारी; जानें डिटेल
बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका मे धांधली का आरोप
आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने बिहार में बनाई 'युवा सत्याग्रह समिति', कहा- युवा लाठी से डरने वाले नहीं
Namo Bharat: अब दिल्ली से मेरठ बस कुछ ही देर में, पीएम मोदी ने दी नमो भारत ट्रेन की सौगात
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, दो अन्य लापता; राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया शोक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited