न्याय का पांच सूत्री खाका पेश करेंगे राहुल, कहा- ये पांच स्तंभ देश को देंगे ताकत

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी 'न्याय की लड़ाई' के पांच स्तंभ हैं: युवा न्याय, सहभागी न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय और श्रम न्याय। पांच न्याय मुट्ठी बनकर देश की ताकत बनेंगे।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा

Rahul Gandhi Nyaya Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पीछे का विचार लोगों को न्याय दिलाना है और पार्टी 'न्याय' का पांच सूत्री खाका पेश करेगी जिससे देश को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पांच स्तंभों पर आधारित होगा जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के लिए न्याय और समान भागीदारी हासिल करना शामिल है। राहुल गांधी ने कहा, न्याय के पांच स्तंभ जो देश को ताकत देंगे, वे हैं युवा न्याय, सहभागी न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय। इसलिए हम अगले डेढ़ महीने में आपके सामने इन स्तंभों के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

'न्याय की लड़ाई' के पांच स्तंभ

बाद में एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा, हमारी 'न्याय की लड़ाई' के पांच स्तंभ हैं: युवा न्याय, सहभागी न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय और श्रम न्याय। पांच न्याय मुट्ठी बनकर देश की ताकत बनेंगे और हमारी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इसी वैकल्पिक दृष्टि को देश के सामने रखने का एक माध्यम है। राहुल ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि पार्टी यहां ब्लूप्रिंट जारी नहीं करने जा रही लेकिन उसके पास न्याय की पांच अवधारणाएं हैं और प्रत्येक अवधारणा के पीछे एक प्रस्ताव, एक विचार और एक कार्यक्रम होगा।

राहुल, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: हिमंत

असम पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी। हिंसा की कथित घटनाएं उस समय हुईं, जब पार्टी समर्थकों और नेताओं ने गुवाहाटी में प्रवेश करने की कोशिश में अवरोधक तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प की। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बोरा ने बताया कि इस झड़प में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

End Of Feed