बिहार में आगामी चुनाव को लेकर हुए एक्टिव राहुल गांधी, बेगूसराय पहुंचे, कन्हैया संग कांग्रेस पदयात्रा में होंगे शामिल

जनवरी के बाद से यह राहुल गांधी का तीसरा बिहार दौरा होगा, जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को वैचारिक रूप से हराने की अपील की थी।

Gandhi Rahul

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Rahul Gandhi in BIhar: बिहार में आगामी विधानसभा को लेकर कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे हैं। राहुल बेगूसराय जिले में पार्टी की चल रही 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे। इसमें पूर्व जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हो रहे हैं। इसके बाद राहुल 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' (संविधान बचाओ संगोष्ठी) को संबोधित करने के लिए बेगूसराय से पटना लौटेंगे। फिर वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पटना में बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे।

जनवरी के बाद राहुल का तीसरा बिहार दौरा

जनवरी के बाद से यह राहुल गांधी का तीसरा बिहार दौरा होगा, जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को वैचारिक रूप से हराने की अपील की थी। रायबरेली के सांसद ने रविवार को एक्स पर एक मिनट का वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें बिहार के युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर बेगूसराय में मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया।

वीडियो संदेश में की अपील

उन्होंने वीडियो में कहा, हमारा उद्देश्य बिहार के युवाओं की दुर्दशा की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना है, जो दिन-ब-दिन सरकारी नौकरियों की कमी और निजीकरण से कोई लाभ नहीं पा रहे हैं। आइए हम राज्य की सरकार पर दबाव डालें और उसे बदलें। बेगूसराय कन्हैया कुमार का गृह जिला भी है, जो पिछले महीने पूर्वी चंपारण जिले से शुरू हुई पदयात्रा का मुख्य आकर्षण रहे हैं।

जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और वाम दलों से मिलकर बना महागठबंधन सत्तारूढ़ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ खड़ा है, जिसमें भाजपा भी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited