Manipur Violence: राहुल गांधी आज करेंगे मणिपुर का दौरा, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के दौरान झड़पें हुई थीं।

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने घोषणा की कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान इंफाल और चुराचांदपुर में समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है, और उसे एक हीलिंग टच की सख्त जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्यार की ताकत बनें, न कि नफरत की।

ये भी पढ़ें- यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं...राहुल गांधी पहुंचे करोल बाग, मोटरसाइकिल मैकेनिक से की बातचीत

हिंसा में 100 से अधिक की जान गई

3 मई को उत्तर-पूर्वी राज्य में भड़की हिंसा के बाद से 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के दौरान झड़पें हुई थीं। मैतेई समुदाय राज्य की आबादी का लगभग 53 प्रतिशत है और इंफाल घाटी में रहता है। दूसरी ओर नगा और कुकी जैसे आदिवासी आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा हैं और पहाड़ी जिलों में रहते हैं। इन दोनों समुदाय के बीच लगातार हिंसक संघर्ष जारी है।

मणिपुर हिंसा पर हुई सर्वदलीय बैठक

राहुल गांधी के दौरे की घोषणा पिछले हफ्ते नई दिल्ली में मणिपुर की स्थिति पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद हुई है। हिंसा प्रभावित राज्य में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की मांग उठाने के अलावा विपक्ष ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाने की मांग की। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। खड़गे ने ट्वीट किया, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का कोई भी प्रचार मणिपुर की स्थिति से निपटने में अपनी घोर विफलता को छुपा नहीं सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited