US में राहुल का विरोधः सिख समुदाय बोला- वापस जाओ, BJP नेता ने कहा- भारतीय राजनीति में गांधी का कोई चांस नहीं
Rahul Gandhi USA visit: यूएस की यात्रा पर आए न्यूयॉर्क में राहुल ने जेविट्स सेंटर में प्रवासी भारतीयों को सोमवार को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान ओडिशा ट्रेन हादसे का जिक्र किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुबानी निशाना साधा। कहा कि वे भविष्य के बारे में कभी बात नहीं करते और हमेशा अपनी विफलताओं के लिए अतीत में किसी न किसी को दोषी ठहराते हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को न्यू यॉर्क में प्रोग्राम के दौरान पगड़ी पहनाते हुए लोग।
Rahul Gandhi USA visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने अमेरिका के दौरे पर जहां एक ओर भारतीय प्रवासियों से समर्थन और प्यार हासिल हुआ। वहीं, दूसरी ओर सोमवार (पांच जून, 2023) को सिखों ने न्यू यॉर्क शहर में उनका कड़ा विरोध किया। गांधी की ओर से भारतीय डायस्पोरा को संबोधित किए जाने से ऐन पहले सिख समूह सड़क पर बैनर-तख्तियां लेकर पहुंच गया था, जिन पर "राहुल गांधी गो-बैक" (राहुल गांधी वापस जाओ) लिखा हुआ था। हालांकि, वहां कुछ लोग भी थे, जो उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राजेश्वर सिंह ने अमेरिका में राहुल की टिप्पणियों को लेकर दावा किया- गांधी का भारतीय राजनीति में कोई चांस ही नहीं है। वह एक गंभीर नेता नहीं है। जब वह आईयूएमएल को सेक्यूलर पार्टी बताते हैं, तब मुझे नहीं पता कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं।
दरअसल, गांधी ने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए’ की ओर से रविवार को आयोजित प्रोग्राम में अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस को भविष्य की ओर देखने में ‘अक्षम’ करार दिया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल पीछे (रियरव्यू मिरर) देखकर गाड़ी चला रहे हैं, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ‘गाड़ी लड़खड़ा क्यों रही है और आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है’। राहुल की यात्रा का यह आखिरी पड़ाव था, जिससे पहले उन्होंने सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी की यात्रा भी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited