बीच में ही राहुल गांधी छोड़ना चाहते थे भारत जोड़ो यात्रा, जानें वजह
कांग्रेस पार्टी ने सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा को संपन्न किया। इस यात्रा में कई तरह के उतार चढ़ाव आए। पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल का कहना है कि सभी बाधाओं को पार कर भारत को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश की गई।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस को उम्मीद है कि यह ना सिर्फ कार्यकर्ताओं में जोश भरने में कामयाब रही है बल्कि सियासी लड़ाई को आगे बढ़ाने में मदद भी देगी। 30 जनवरी 2022 को इस यात्रा का औपचारिक समापन हुआ। लेकिन अब पता चला कि राहुल गांधी बीच में ही इसे छोड़ना चाहते थे। अब इस सवाल का जवाब संगठन के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने दिया है। उनके मुताबिक राहुल गांधी यात्रा के तीसरे दिन केरल में वो घुटनों के दर्द से बेहद परेशान थे। घुटनों में दर्द इतना अधिक था कि उन्होंने सुझाव दिया कि उनके बिना ही यात्रा को आगे बढ़ाया जाए। इस संबंध में प्रियंका गांधी ने भी कॉल की थी।
घुटनों में दर्द से परेशान थे राहुल गांधी
के सी वेणुगोपाल बताते हैं कि कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा तीसरे दिन जब केरल पहुंची तो राहुल गांधी के घुटनों का दर्द ज्यादा बढ़ गया था। रात में उन्हें बुलाकर अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया। इस बीच प्रियंका गांधी का भी कॉल आया और उन्होंने भी राहुल गांधी के बगैर यात्रा को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। तनाव के बीच वो किसी दैवीय हस्तक्षेर की प्रार्थना कर रहे थे क्योंकि इतनी बड़ी यात्रा राहुल गांधी के बगैर संभव भी नहीं थी। राहुल गांधी की सलाह पर एक फिजियोथिरेपिस्ट को उपचार के लिए शामिल किया गया। उसके इलाज से दर्द खत्म हुआ और यात्रा अपने मंजिल को हासिल करने में कामयाब रही।
करीब 4 हजार किमी की दूरी
राहुल गांधी ने खुद केरल में अपने घुटने की समस्या के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान बात की और कहा कि जब भी उन्हें यह मुश्किल होती है तो उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का सहारा लिया।भारत जोड़ो यात्रा ने 75 जिलों, 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 136 दिनों में 4,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की, जिसमें राहुल गांधी यात्रा बंद होने के अलावा हर दिन पैदल चलते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited