'राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं', BJP ने दिल्ली में लगाए पोस्टर

BJP vs Congress: अमेरिकी दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर जो बयान दिया, उस पर सियासत अब तक गरमाई हुई है। दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर भाजपा ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है कि ‘राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं’। बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार कांग्रेस को खरी-खोटी सुना रही है।

राहुल गांधी पर भाजपा का तीखा प्रहार।

BJP Slams Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर पोस्टर लगाया है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। वह आरक्षण विरोधी हैं। पोस्टर में राहुल गांधी के बयान का हवाला देकर कहा गया है कि वह आरक्षण खत्म करने के बारे में विचार कर रहे हैं। वह नहीं चाहते हैं कि समाज का दबा-कुचला तबका आगे बढ़े।

राहुल के खिलाफ पोस्टर में क्या लिखा है?

पोस्टर में कहा गया है कि 2004 से लेकर 2010 तक कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पिछड़ों का हक मारकर मुस्लिमों को आरक्षण देने का मार्ग प्रशस्त किया, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा ने यह पोस्टर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लगाया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र यही है कि वह किसी भी कीमत पर आरक्षण को खत्म करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

राहुल गांधी के किस बयान पर छिड़ा घमासान?

बता दें कि अमेरिकी दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया था। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि भारत में आरक्षण की व्यवस्था कब तक जारी रहेगी। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा था कि हम आरक्षण खत्म करने के बारे में जरूर सोचेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अभी उचित समय नहीं है। जब उचित समय आएगा, तो हम इस पर निसंदेह विचार विमर्श करेंगे।
End Of Feed