ब्रिटेन-अमेरिका के बाद अब यूरोप जाएंगे राहुल गांधी, यूरोपीय आयोग के सांसदों से कर सकते हैं मुलाकात, पेरिस में भी कार्यक्रम

Rahul Gandhi Europe Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आठ सितंबर को पेरिस के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे और वहां व्याख्यान देंगे। इसके बाद नौ सितंबर को उनका पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संघ की बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है।

यूरोप दौरे पर जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो- rahulgandhi)

Rahul Gandhi Europe Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटेन-अमेरिका के बाद अब यूरोप जाने की तैयारी कर रहे हैं। राहुल गांधी यूरोप में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां वो सासंदों से मुलाकात कर सकते हैं और छात्रों को संबोधित भी कर सकते हैं।

क्या-क्या हैं कार्यक्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अगले महीने यूरोप का दौरा करने और पेरिस में एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने के अलावा बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मिलने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि उनके सितंबर की शुरुआत में ओस्लो में एक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने की भी संभावना है।

जी-20 के समय दौरा

पीटीआई के अनुसार राहुल की यात्रा ऐसे वक्त में होने के आसार हैं जब दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 की बैठक होनी है। सूत्रों ने कहा कि राहुल के सितंबर के पहले सप्ताह में पेरिस रवाना होने की संभावना है। उनका यह दौरा पांच दिन का होगा। वह सात सितंबर को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे।

End Of Feed