राहुल गांधी की बुद्धि पर दया आती है, पेगासस उनके फोन में नहीं, दिमाग में है, सीएम शिवराज का गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पेगासस कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फोन में नहीं बल्कि उनके दिमाग में है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे राहुल गांधी की बुद्धि पर दया आती है।

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus) के जरिए जासूसी करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि पेगासस फोन में नहीं है, बल्कि यह राहुल गांधी के दिमाग में है। सीएम चौहान ने कहा कि फोन में पेगासस नहीं है, यह राहुल गांधी के दिमाग में है। पेगासस कांग्रेस के DNA में प्रवेश कर गया है। मुझे राहुल गांधी की बुद्धि पर दया आती है। वह विदेशों में जाते हैं और हमारे देश के खिलाफ बयान देता है। विदेशी दूतावासों में जाकर भारत विरोधी बातें करता है। विदेशों में भारत को बदनाम करना कांग्रेस का नया एजेंडा है। विदेशों में देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। इसलिए देश और जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी।

मेरे फोन में पेगासस था- कैंब्रिज में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान में दावा किया था कि उनके फोन की पेगासस, एक इजराइली स्पाईवेयर के माध्यम से जासूसी की जा रही थी, और उन्हें खुफिया अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि वे कॉल पर क्या बोलते हैं, इसके बारे में 'सावधान' रहें। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे फोन में पेगासस था। बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन पर पेगासस था। मुझे खुफिया अधिकारियों ने फोन किया था, जिन्होंने मुझसे कहा था कि कृपया इस बात से सावधान रहें कि आप फोन पर क्या कह रहे हैं क्योंकि हमारी बातों की रिकॉर्डिंग हो रही है। तो यह वह निरंतर दबाव है जो हम महसूस करते हैं। इस तरह विपक्ष पर मामले हो रहे हैं।

End Of Feed