Viral Video: 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कहा-आप दोनों गले लगिए

'भारत जोड़ो यात्रा' (bharat jodi yatra) के मध्य प्रदेश पड़ाव में राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को कहा कि आप दोनों गले लगिए, एमपी जोड़िए, दोनों नेताओं के गले लगने का वीडियो भी सामने आया है।

मुख्य बातें
  1. भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश पड़ाव का सफर पूरा हो गया है
  2. राहुल ने एक सभा के दौरान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को गले मिलवाया
  3. इनके गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश पड़ाव का सफर पूरा हो गया है और अब यात्रा राजस्थान में पहुंच चुकी है, मध्य प्रदेश से विदाई के मौक़े पर राहुल ने एक सभा के दौरान राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (digvijay singh) और कमलनाथ (kamalnath) दोनों से कहा-आप दोनों गले लगिए, एमपी जोड़िए और जीतिए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं राहुल गांधी की बात मानकर दोनों नेता गले लगे साथ ही दोनों कद्दावर नेताओं ने राहुल को आश्वस्त किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निश्चित विजय पताका फहराएगी।

गौर हो कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सफर समाप्त हो गया है और यात्रा अब राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है मध्य प्रदेश के लोगों का स्नेह पाकर राहुल गांधी बेहद खुश दिखे, उन्होंने कहा- आप हमेशा हमारी स्मृतियों में रहेंगे

गौर हो कि 'भारत जोड़ो यात्रा' संडे को राजस्थान में प्रवेश कर कर गई है राजस्थान के झालावाड़ जिले में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया खुद सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह सहित तमाम दिग्गज इस मौके पर राहुल की आगवानी के लिए मौजूद रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited