मिट्टी में मिला PFI, एजेंट अभी बाकी! यूपी ATS का 'फाइनल ऑपरेशन', 50 से अधिक संदिग्ध हिरासत में

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए यूपी ATS बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है ।ATS की 30 टीमें छापेमारी कर रही हैं। 50 से अधिक संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए है।

मुख्य बातें
  • PFI कनेक्शन को लेकर यूपी ATS की बड़ी रेड
  • लखनऊ,आजमगढ़, मेरठ समेत कई जिलों में रेड
  • हिरासत में लिए गए PFI मेंबरों से पूछताछ जारी

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) कनेक्शन को लेकर यूपी के कई जिलों में यूपी ATS ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई की है। जिसमें कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। PFI कनेक्शन को लेकर पूरे यूपी में ATS की रेड हो रही है। ATS की 30 टीमें छापेमारी कर रही हैं। 50 से अधिक संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए है।

PFI कनेक्शन को लेकर एटीएस की बड़ी छापेमारी

पूरे उत्तर प्रदेश में एटीएस की 30 टीम कर रही छापेमारी,50 से अधिक लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया,लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ में ऑपरेशन जारी,मेरठ समेत सभी जिलों में एटीएस का ऑपरेशन जारी,पीएफआई एजेंटों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां हुई सक्रिय,लखनऊ में विकास नगर से भी PFI एजेंट को उठाया। एटीएस हिरासत में लिए गए PFI मेंबरों से पूछताछ कर रही है।

End Of Feed