पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में 12 डिब्बे पटरी से उतरे
Bankura Rail Accident:पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसे में दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। इसमें 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Bankura Rail Accident: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।रविवार सुबह करीब 4 बजे पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास हादसा हुआ। घटना ओंदा स्टेशन पर हुई। हालांकि अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।रेलवे अधिकारियों के एक बयान के अनुसार दोनों खाली मालगाड़िया थीं और दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस दुर्घटना से आद्रा मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
ट्रैक को खाली करने की कोशिश जारी
एडीआरए डिवीजन पश्चिम बंगाल के चार जिलों में कार्य करता है। पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और बर्दवान और झारखंड के तीन जिले धनबाद, बोकारो और सिंहभूम और यह दक्षिण-पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आते हैं। रेल अधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें इस खंड से आगे बढ़ सकें।यह घटना ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और दो अन्य ट्रेनों की भीषण ट्रिपल ट्रेन टक्कर के करीब 24 दिन बाद हुई है, जिसमें कम से कम 280 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited