Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी, 81 ट्रेनें हुई रद्द, मुश्किल में मुसाफिर

Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है। इससे अभी तक 101 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई। किसान आंदोलन से लुधियाना अंबाला रेल खंड बंद पड़ा हुआ है और रेलवे अपनी ट्रेनों को डाइवर्ट करके लुधियाना वाया साहनेवाल से चंडीगढ़ होकर भेज रहा है।

पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण 81 ट्रेनें रद्द हो गई है।

Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानों का धरना जारी है। रेलवे ट्रैक पर किसान डटे हुए है। इससे अभी तक कई ट्रेनें प्रभावित हुई। ताजा जानकारी के अनुसार, अपने तीन साथियों की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के किसान 17 अप्रैल से दिल्ली अमृतसर रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हैं। पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर लगातार पंजाब के किसान ट्रैक पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने उनके साथियों को बेवजह गिरफ्तार किया है और जब तक उनकी रिहाई नहीं की जाएगी वो ट्रैक खाली नहीं करेंगे। किसानों के रेलवे ट्रैक जाम करने से दिल्ली अमृतसर जम्मू रेलवे ट्रैक पर रेलवे ट्रैफिक बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। इस मार्ग से गुजरने वाली करीब 81 ट्रेनों को अब तक रद्द कर दिया गया है। जबकि एक करीब 101 से ज्यादा ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है।

कई ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट

बता दें, अंबाला से लुधियाना की तरफ जाने वाली ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ होकर लुधियाना भेजा जा रहा है। रेलवे अपनी ट्रेनों को डाइवर्ट करके गिल रेल ट्रैक से और लुधियाना वाया साहनेवाल से चंडीगढ़ होकर ट्रेनों को भेज रही है। युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहरा समिति जेल में बंद किसानों की रिहाई के लिए यह आंदोलन चलाया जा रहा है।
End Of Feed