इन ट्रेनों में मिल रहा कंफर्म टिकट! दिवाली-छठ पर घर निकलने से पहले देख लें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Railway Special Trains: त्योहार के समय में स्टेशनों पर भीड़ होने की वजह से हर साल कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। इस साल कुछ ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल -मुजफ्फरपुर जंक्शन/पटना, दिल्ली जंक्शन-बरौनी नई दिल्ली –गया, और अहमदाबाद–गुवाहाटी के बीच चलेंगी।

फेस्टिवल स्पेशन ट्रेन

Special trains for Diwali 2023: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। त्योहार के समय में स्टेशनों पर भीड़ होने की वजह से हर साल कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। इस साल कुछ ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल -मुजफ्फरपुर जंक्शन/पटना, दिल्ली जंक्शन-बरौनी नई दिल्ली –गया, और अहमदाबाद–गुवाहाटी के बीच चलेंगी।

04066/04065 आनन्द विहार टर्मिनल–पटना-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी (16 फेरे)

04066 आनन्द विहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी 06.11.2023 से 30.11.2023 तक रोज सोमवार और वीरवार को पटना से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04065 आनन्द विहार टर्मिनल–आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी 07.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पटना से शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10:35 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

04062/04061 दिल्ली जंक्शन-बरौनी- दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)

04062 दिल्ली जंक्शन-बरौनी आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05.11.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली जंक्शन से सुबह 08.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04061 बरौनी- दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ,गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

End Of Feed