इन ट्रेनों में मिल रहा कंफर्म टिकट! दिवाली-छठ पर घर निकलने से पहले देख लें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Railway Special Trains: त्योहार के समय में स्टेशनों पर भीड़ होने की वजह से हर साल कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। इस साल कुछ ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल -मुजफ्फरपुर जंक्शन/पटना, दिल्ली जंक्शन-बरौनी नई दिल्ली –गया, और अहमदाबाद–गुवाहाटी के बीच चलेंगी।
फेस्टिवल स्पेशन ट्रेन
Special trains for Diwali 2023: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। त्योहार के समय में स्टेशनों पर भीड़ होने की वजह से हर साल कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। इस साल कुछ ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल -मुजफ्फरपुर जंक्शन/पटना, दिल्ली जंक्शन-बरौनी नई दिल्ली –गया, और अहमदाबाद–गुवाहाटी के बीच चलेंगी।
04066/04065 आनन्द विहार टर्मिनल–पटना-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी (16 फेरे)
04066 आनन्द विहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी 06.11.2023 से 30.11.2023 तक रोज सोमवार और वीरवार को पटना से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04065 आनन्द विहार टर्मिनल–आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी 07.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पटना से शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10:35 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
04062/04061 दिल्ली जंक्शन-बरौनी- दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
04062 दिल्ली जंक्शन-बरौनी आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05.11.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली जंक्शन से सुबह 08.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04061 बरौनी- दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ,गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
01676/01675 आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन- आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (16 फेरे)
01676 आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल रेलगाड़ी 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01675 मुजफ्फरपुर जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 07.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी| वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
01678/01677 नई दिल्ली-गया- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (14 फेरे)
01678 नई दिल्ली-गया आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01677 गया- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 07.11.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गया से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी| वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गाज़ियाबाद,कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. भभुआ रोड़, सासाराम तथा डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
05283/05284 मुजफ्फरपुर जंक्शन,-आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन, एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)
05283 मुजफ्फरपुर जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 11.11.2023 से 18.11.2023 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05284 आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 12.11.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:00 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बोंं वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे हाजीपुर, सोनपुर जं., पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा जं., बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं.,तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
09413 अहमदाबाद –गूवाहाटी स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा)
09413 अहमदाबाद-गूवाहाटी स्पेशल रेलगाड़ी 20.10.2023 शुक्रवार को अहमदाबाद से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर सोमवार को तड़के 01.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में नडियाद जंक्शन, आनंद जंक्शन, छायापुरी, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी, खगड़िया, नवगछिया,कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बंगाईगांव, रंगिया, तथा कामाख्या स्टेशनों पर रूकेगी ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
भावना किशोर author
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited