Kavach System: रेल सुरक्षा की नई तकनीक कवच प्रणाली का सफल ट्रायल रन, रेल मंत्री खुद इंजन में रहे मौजूद-Video

Kavach system trial run: राजस्थान में सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी स्टेशन तक नई तकनीक कवच प्रणाली सफल ट्रायल रन किया गया, रेल मंत्री खुद इंजन में सवार थे।

कवच प्रणाली ट्रायल रन

Kavach-fitted Train Trial: भारतीय रेल में मिशन रफ्तार के तहत नई तकनीक कवच प्रणाली का ट्रायल रन कोटा रेल मंडल में किया गया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की इंजन में मौजूदगी के दौरान सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी स्टेशन तक इसका परीक्षण किया। बता दें कि परीक्षण 130 किमी प्रति घंटे की गति से चालक दौड़ रहा था, लेकिन कवच अपने आप होम पर रुक गई, सिग्नल के फुट से 50 मीटर दूर जाने की अनुमति नहीं है।
गौर हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली की दक्षता परीक्षण के लिए 24 सितंबर की दोपहर को कवच-युक्त ट्रेन में यात्रा की, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वैष्णव सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कवच लगे इंजन में सवार हुए और इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन तक 45 मिनट की यात्रा की।
इन 45 मिनटों में ट्रेन अलग-अलग गति से चली यह देखने के लिए कि क्या यह लोको पायलट द्वारा ब्रेक लगाए बिना लाल सिग्नल पर अपने आप रुकती है।
End Of Feed