ओडिशा से लौटे रेल मंत्री की अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक, सुरक्षा पर दिए बड़े निर्देश

Odisha Train Accident : सूत्रों के मुताबिक बैठक में रेल मंत्री ने अधिकारियों से सुरक्षा और संरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करने का आदेश दिया। साथ ही रेल मंत्री ने सभी स्टेशनों और ऑटोमेटिक रूट की सेफ्टी ऑडिट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऑडिट की रिपोर्ट सीधे रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही।

Ashwini Vaishnav

बालासोर में शुक्रवार को हुई भीषण रेल दुर्घटना।

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करने के बाद दिल्ली लौटे रेल मंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। उच्च स्तरीय बैठकों में रेलवे के बड़े अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि रेल मंत्री शाम के वक्त रेलवे के सभी जोन के महाप्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।

ऑटोमेटिक रूट की सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश

सूत्रों के मुताबिक बैठक में रेल मंत्री ने अधिकारियों से सुरक्षा और संरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करने का आदेश दिया। साथ ही रेल मंत्री ने सभी स्टेशनों और ऑटोमेटिक रूट की सेफ्टी ऑडिट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऑडिट की रिपोर्ट सीधे रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही। रेल मंत्री आज शाम बोर्ड के सभी जीएम और डीआरएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी बोर्ड मेंबर्स और उनके प्रमुखों को उपस्थित रहना अनिवार्य है।
ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 278 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं।

लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को मारी टक्कर

इंटरलॉकिंग सिस्टम में किसी दिक्कत के चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन पर सीधे जाने की जगह लूप लाइन पर चली गई और इस ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। चूंकि हादसे के समय कोरोमंडल एक्सप्रेस 126 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी। ऐसे में टक्कर काफी भीषण हुआ। एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरी ट्रैक पर चले गए। इसी समय वहां अप लाइन से बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी और इसका ट्रेन के दो कोचों से भिड़ंत हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुन्दन सिंह author

16 साल का अनुभव, राजनीति, पॉलिसी, पार्लियामेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में लिखता हूँ। एन्वॉयरमेंट से लेकर खेती किसानी पसंदीदा विषयऔर देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited