'रेल हादसों में संलिप्त लोगों पर करेंगे सख्त कार्रवाई', साजिश और दुर्घटनाओं पर रेल मंत्री का बड़ा बयान

Ashwini Vaishnaw News : पंजाब के बठिंडा जिले में रविवार को रेल की पटरियों पर लोहे की नौ छड़ मिलीं जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। ये छड़ें रविवार को दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर बंगी नगर के पास मिलीं। वहीं, मध्य प्रदेश में विशेष सैन्य ट्रेन के गुजरने के दौरान पटरी पर गिरे 10 "हानिरहित" डेटोनेटर चोरी करने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

मुख्य बातें
  • आए दिन हो रहे रेल हादसों पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • रेल मंत्री ने कहा कि संलिप्त लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
  • कई जगहों पर ट्रेनों को बेपटरी करने की साजिश का पता चला

Ashwini Vaishnaw News : देश भर में आए दिन हो रहे रेल हादसों और ट्रेन दुर्घटना की साजिश रचने वालों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान दिया है। रेल मंत्री ने मंगलवार को कहा कि हादसों को लेकर रेल मंत्रालय सतर्क है और हम सभी राज्यों, डीजीपी और गृह सचिवों के साथ संपर्क में हैं। रेल हादसों की साजिश की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी कर रही है। वैष्णव ने मीडिया से कहा कि रेल हादसों की साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन हादसों के लिए जो भी संलिप्त है उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

मंगलवार को नई दिल्ली से आ रही महाबोधि एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस पर सोमवार की शाम पत्थर मारने की घटना हुई। मिर्जापुर में आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को मिर्जापुर के पास एक गार्ड ने सूचना दी कि ट्रेन से कोई पत्थर टकराया है। हालांकि इस घटना में ना तो किसी को पत्थर लगा और ना ही किसी यात्री को कोई चोट आई। उन्होंने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस के मामले में आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर आरपीएफ को कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।

पटरियों पर लोहे की नौ छड़ मिलीं

पंजाब के बठिंडा जिले में रविवार को रेल की पटरियों पर लोहे की नौ छड़ मिलीं जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। ये छड़ें रविवार को दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर बंगी नगर के पास मिलीं। वहीं, मध्य प्रदेश में विशेष सैन्य ट्रेन के गुजरने के दौरान पटरी पर गिरे 10 "हानिरहित" डेटोनेटर चोरी करने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि 18 सितंबर को भुसावल संभाग के नेपानगर और खंडवा स्टेशनों के बीच सागफाटा के पास एक ट्रैक पर रेलवे द्वारा "हानिरहित" कहे जाने वाले दस डेटोनेटर फट गए। विस्फोट के कारण अधिकारियों को सैन्य विशेष ट्रेन को दो मिनट के लिए रोकना पड़ा।

End Of Feed