नई दिल्ली से नहीं किसी और स्टेशन से मिलेगी आपकी ट्रेन! 300 रेलगाड़ियों को कहीं और से चलाने पर रेलवे कर रहा काम
Railway : नई दिल्ली से चलने वाली करीब 300 ट्रेनों को आनंद विहार, निजामुद्दीन, शाहदरा, दिल्ली कैंट, सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद से चलाने की योजना बनाई जा रही है। जाहिर है कि ट्रेनों को दूसरी जगह से चलाए जाने पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होना है पुनर्विकास।
Railway : आने वाले समय में रेल यात्रियों को नई दिल्ली से नहीं बल्कि किसी और स्टेशन से ट्रेनें पकड़नी पकड़ सकती हैं। दरअसल, रेलवे इन दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करीब 300 ट्रेनों को दिल्ली के ही दूसरे स्टेशनों से चलाने की योजना पर काम कर रहा है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 गाड़ियों से छह लाख यात्री सफर करते हैं।
स्टेशन के पुनर्विकास में 4 वर्षों का समय लग सकता हैहिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन को पुनर्विकास होने में चार वर्ष का समय लग सकता है। वर्ष 2024 के अंत में यहां पर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। वहीं, वर्ष 2028 के अंत या 2029 की शुरुआत में यह विश्वस्तरीय स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। बजट 2023 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने की बात कही गई है। रेलवे अब इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
महबूबा बोलीं-किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए न टले चुनाव
छह महीने में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है
रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के बाद पुनर्विकास के लिए टेंडर जारी होने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। सबकुछ तय योजना के हिसाब से हुआ तो छह महीने में विस्तार कार्य शुरू हो जाएगी। नई दिल्ली से चलने वाली करीब 300 ट्रेनों को आनंद विहार, निजामुद्दीन, शाहदरा, दिल्ली कैंट, सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद से चलाने की योजना बनाई जा रही है। जाहिर है कि ट्रेनों को दूसरी जगह से चलाए जाने पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें-इस बार भीषण गर्मी करेगी दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल
इन स्टेशनों से चलाया जा सकता है
उम्मीद है कि यूपी, बिहार, बंगाल सहित पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों को आनंद विहार स्टेशन से चलाया जा सकता है। जबकि पंजाब, हरियाणा की तरफ जाने वाली ट्रेनों को सराय रोहिल्ला तो राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को दिल्ली कैंट एवं निजामुद्दीन स्टेशन से चलाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jharkhand News: ईडी के समन की अवहेलना के केस में कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हेमंत सोरेन, आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल और के. कविता से ED की याचिका पर मांगा जवाब
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल जल्द, कुछ मंत्रियों का कट सकता है पत्ता
Kisan Mahapanchayat: महापंचायत के लिए जुटने लगे किसान, लग गया है टेंट, सुरक्षा भी चाक चौबंद
देवेंद्र फड़णवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले CM, BJP विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited