कमाल है! रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, कहा-'जमीन खाली करो, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई'
Railway sent notice to Hanuman ji: धनबाद में अलग ही मामला सामने आया है यहां रेल प्रशासन ने हनुमान जी को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा है, इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
रेल प्रशासन ने हनुमान जी को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा है
धनबाद में भगवान हनुमानजी को रेल मंडल ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है
इस नोटिस के सामने आने से लोगों में भारी गुस्सा है
Dhanbad
धनबाद में भगवान हनुमानजी को रेल मंडल ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है, बताया जा रहा है कि नोटिस में कहा गया है कि दस दिन के अंदर मंदिर से अतिक्रमण हटाओ अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये अजीबोगरीब नोटिस सामने आने के बाद सवाल ये है कि इस नोटिस के जबाव में मंदिर में वास कर रहे भगवान इसकी पैरवी करेगे क्या? वहीं इस नोटिस के सामने आने से लोगों में भारी गुस्सा है।
रेलवे प्रशासन सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ये कवायद कर रहा है, रेलवे प्रशासन रेलवे जमीन पर रह रहे लोगों के घरो में नोटिस चिपकाने के साथ वहां के धार्मिक स्थलों, मंदिरों में भी नोटिस जारी कर रहा है। ये मामला रेलवे के द्वारक बेकारबांध कॉलनी में हनुमान मंदिर को लेकर सामने आया है, जिसे लेकर नोटिस मंदिर पर चिपकाया गया है, रेलवे द्वारा नोटिस में कहा गया कि रेलवे जमीन पर मंदिर बनाकर जो अवैध रूप से कब्जा कर रखा वह गैर कानूनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited