110 किमी प्रति घंटा स्पीड में धूल उड़ाती ट्रेन ,भारतीय रेल की 'बंपर स्पीड' देख रह जायेंगे दंग-Video
train passing by blowing dust:भारतीय रेलवे ने एक बेहद तेज रफ्तार ट्रेन का धूल उड़ाते हुए गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसकी स्पीड देखकर लोग हैरान हैं।
बेहद तेज रफ्तार ट्रेन का धूल उड़ाते हुए गुजरने का वीडियो (प्रतीकात्मक फोटो)
रेल मंत्रालय ने कर्नाटक व आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली 207-किलोमीटर लंबी नई तुमकूर-रायदुर्ग रेल लाइन के एक हिस्से पर स्पीड ट्रायल के 'दिलचस्प दृश्य' का वीडियो शेयर किया है। ट्रेन इसमें 110 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार में धूल उड़ाते हुए गुज़रती दिख रही है। बकौल रेल मंत्रालय, इस नई रेल लाइन के ज़रिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
ये कर्नाटक-आंध्र प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी का अनुकूलन करेगा इससे क्षेत्रीय पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, रेलवे की ये बेहतर उपलब्धि मानी जा रही है।
यह आंध्र प्रदेश के रायदुर्ग को कर्नाटक के तुमकुर से जोड़ती है
गौर हो कि रायदुर्ग-तुमकुर सेक्शन (Rayadurg–Tumkur section) भारतीय राज्यों आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चल रही ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन परियोजना है। यह आंध्र प्रदेश के रायदुर्ग को कर्नाटक के तुमकुर से जोड़ती है।
परियोजना आंध्र प्रदेश और कर्नाटक दोनों राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आती है
इस परियोजना की आधारशिला अक्टूबर 2011 में 857.31 करोड़ के परिव्यय के साथ रखी गई थी, यह परियोजना 94 किमी और 113 किमी की दूरी के साथ आंध्र प्रदेश और कर्नाटक दोनों राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आती है। यह लाइन दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन के हुबली रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited