110 किमी प्रति घंटा स्पीड में धूल उड़ाती ट्रेन ,भारतीय रेल की 'बंपर स्पीड' देख रह जायेंगे दंग-Video

train passing by blowing dust:भारतीय रेलवे ने एक बेहद तेज रफ्तार ट्रेन का धूल उड़ाते हुए गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसकी स्पीड देखकर लोग हैरान हैं।

बेहद तेज रफ्तार ट्रेन का धूल उड़ाते हुए गुजरने का वीडियो (प्रतीकात्मक फोटो)

रेल मंत्रालय ने कर्नाटक व आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली 207-किलोमीटर लंबी नई तुमकूर-रायदुर्ग रेल लाइन के एक हिस्से पर स्पीड ट्रायल के 'दिलचस्प दृश्य' का वीडियो शेयर किया है। ट्रेन इसमें 110 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार में धूल उड़ाते हुए गुज़रती दिख रही है। बकौल रेल मंत्रालय, इस नई रेल लाइन के ज़रिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

ये कर्नाटक-आंध्र प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी का अनुकूलन करेगा इससे क्षेत्रीय पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, रेलवे की ये बेहतर उपलब्धि मानी जा रही है।

End Of Feed