Chhath Puja Trains: छठ पूजा पर रेलवे ने किया पुरी से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन का इंतजाम, जानिए पूरा शेड्यूल

छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने पुरी और पटना के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है।

छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन

Chhath Puja Special Trains: छठ के मौके पर बिहार जाने के लिए ट्रेनों में जमकर मारामारी मची हुई है। ऐसे में रेलवे की कोशिश है कि अधिक से अधिक ट्रेनें चलाकर लोगों को राहत दी जा सके। इसी के तहत पुरी से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने पुरी और पटना के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है।

15 नवंबर को चलेंगी ट्रेनें

ये ट्रेनें 15 नवंबर को चलेंगी। ईस्ट कोस्ट रेल चीफ पीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि इन दिनों बहुत अधिक भीड़ होने की उम्मीद है और इसलिए इस ट्रेन की क्षमता 1000 है। यह 14 और 16 नवंबर को पटना से वापस आएंगी। हमने आरपीएफ सुरक्षा बढ़ा दी है। बिस्वजीत ने बताया कि ये ट्रेन 16 कोच की है। ट्रेन पुरी से रात 11.30 बजे निकलेगी और दोपहर करीब 2.30 बजे तक पटना पहुंचेगी।

जानिए इसका शेड्यूल

ईसीओआर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुरी से विशेष ट्रेन 08449 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी और सोमवार और बुधवार (13 और 15 नवंबर, 2023) को रात 11.30 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन 08450 पटना-पुरी स्पेशल के रूप में पटना से रवाना होगी, और मंगलवार और गुरुवार (14 और 16 नवंबर, 2023) को शाह 6 बजे पटना से रवाना होगी।

End Of Feed