Gonda Train Accident: रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच का दिया आदेश, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा

Gonda Train Accident: गोंडा में रेल हादसे पर रेल मंत्रालय ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। साथ ही मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे के लिए घोषणा की गई है। बता दें कि गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई कोच बेपटरी हो गए।

घटनास्थल की तस्वीर।

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को हुए रेल हादसे पर रेलवे ने संज्ञान लिया है और रेल हादसे की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीआरएस पूछताछ का आदेश दिया गया है। रेलवे ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

उच्चस्तरीय जांच के आदेश

बता दें कि सीआरएस जांच रेलवे उच्च स्तरीय जांच है। कहा जा रहा है कि गोंडा में हुए रेल हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी। इसलिए, रेलवे ने इस हादसे की जांच में सीआरएस जांच का आदेश दिया है।

मुआवजे की घोषणा

इसके अलावा रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।

End Of Feed