Gonda Train Accident: रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच का दिया आदेश, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा
Gonda Train Accident: गोंडा में रेल हादसे पर रेल मंत्रालय ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। साथ ही मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे के लिए घोषणा की गई है। बता दें कि गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई कोच बेपटरी हो गए।
घटनास्थल की तस्वीर।
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को हुए रेल हादसे पर रेलवे ने संज्ञान लिया है और रेल हादसे की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीआरएस पूछताछ का आदेश दिया गया है। रेलवे ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
उच्चस्तरीय जांच के आदेश
बता दें कि सीआरएस जांच रेलवे उच्च स्तरीय जांच है। कहा जा रहा है कि गोंडा में हुए रेल हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी। इसलिए, रेलवे ने इस हादसे की जांच में सीआरएस जांच का आदेश दिया है।
मुआवजे की घोषणा
इसके अलावा रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।
गोंडा में हुआ हादसा
बता दें कि गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन के कई डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये। वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर है।
जिलाधिकारी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है तथा सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited